प्रमुख लेखक एवं पुस्तकें-1

1. ‘माई लाइफ’ शीर्षक है आत्मकथा का–
(A) डॉ. ए. पी. जे. कलाम की (B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की (C) बिल किलन्टन की (D) बराक ओबामा
Ans : (C)

2. पुस्तक ‘माई म्यूजिक, माई लाइफ’ किसकी आत्मकथा है?
(A) पण्डित शिवकुमार शर्मा (B) उस्ताद अमजद अली खान (C) पण्डित रविशंकर (D) उस्ताद जाकिर हुसैन
Ans : (C)

3. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध कृति ‘ए कॉण्ट्रिब्यूशन टू दि क्रिटिक ऑफ़ पोलिटिकल इकॉनोमी’ का लेखक था?
(A) एडम स्मिथ (B) जॉन लाक (C) कार्ल मार्क्स (D) थॉमस पेएन
Ans : (C)

4. निम्नलिखित में से किसने कार्ल मार्क्स के साथ मिलकर ‘दि कम्युनिस्ट मेनिफेस्टों’ लिखी?
(A) एमाइल दुर्खीम (B) फ्रेडरिक एंजल्स (C) रॉबर्ट ओवन (D) मैक्स वेबर
Ans : (B)

5. उपन्यास ‘द हंगरी टाईड’ का लेखक कौन है?
(A) अमिताव घोष (B) अरुन्धति राय (C) शशि थरूर (D) वेद मेहता
Ans : (A)

6. ‘द एंपरर ऑफ़ आल मेलेडीज : ए बायोग्राफी ऑफ़ कैंसर’ पुस्तक, जिसके लिए 2011 का पुलित्जर पुरस्कार प्रदान किया गया है, का लेखक है–
(A) फरीद जकारिया (B) गीता आनंद (C) झुंपा लाहिड़ी (D) सिद्धार्थ मुखर्जी
Ans : (D)

7. गुन्नार कार्ल मिर्डल द्वारा लिखित ‘एशियन ड्रामा’ निम्नलिखित विषयों में से किसके सम्बन्धित है?
(A) एशिया में रंगशाला संचेतना (B) अर्थशास्त्र (C) अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति (D) भारत की पूर्व–अभिमुख नीति
Ans : (B)

8. निम्नलिखित पुस्तकों में से कौन-सी एक के लिए किरण देसाई को मैन बुकर पुरस्कार 2006 मिला?
(A) दि सीक्रेट रीवर (B) इन दि कन्ट्री ऑफ़ मेन (C) दि इन्हेरिटेंस ऑफ़ लास (D) मदरस मिल्क
Ans : (C)

9. पुस्तक ‘दि स्टोरी ऑफ़ दि इन्टीग्रेशन ऑफ़ दि इण्डियन स्टेटस’ किसने लिखी?
(A) बी. एन. राय (B) सी. राजगोपालाचारी (C) कृष्णा मेनन (D) वी. पी. मेनन
Ans : (D)

10. निम्नलिखित में से किसने ‘अयोध्या : 6 दिसम्बर 1992′ नामक पुस्तक लिखी?
(A) चन्द्रशेखर (B) पी. वी. नरसिम्हा राव (C) जसवन्त सिंह (D) अरुण शौरी
Ans : (B)

11. मार्क्स और एजंल्स द्वारा लिखित ‘दि कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो’ की प्रधान विषय–वस्तु क्या है?
(A) उत्पादन के साधन (B) राज्य का सिद्धान्त (C) राज्य का उन्मूलन (D) वर्ग संघर्ष
Ans : (D)

12. ‘वन नाईट दि काल सेन्टर’ का लेखक कौन है?
(A) विक्रम सेठ (B) चेतन भगत (C) अनुराग माथुर (D) रॉबिन शर्मा
Ans : (B)

13. ‘डिक्लेरेशन ऑफ़ इण्डिपेन्डेंस’ (यू. एस. ए.) का लेखक कौन था?
(A) जॉर्ज वाशिंगटन (B) बेंजामिन फ्रैंकलिन (C) टॉमस जेफर्सन (D) कैलिवन कूलिज
Ans : (C)

14. ‘दि लास्ट मुगल–दि फाज ऑफ़ ए डाइनेस्टी, दिल्ली, 1857′ नामक पुस्तक का लेखक कौन है?
(A) जॉन किर्कलैण्ड (B) विलियम डैलरिम्पल (C) टॉमस विल्सन (D) साइमन डिग्बी
Ans : (B)

15. ‘गिलम्प्सेज ऑव वर्ल्ड हिस्ट्री’ पुस्तक का रचयिता कौन है?
(A) अबुल कलाम आजाद (B) जवाहरलाल नेहरू (C) एस. गोपालन (D) एस. राधाकृष्णन
Ans : (B)

16. ‘द मुसलमान हस्तलिखित दैनिक समाचार–पत्र, जो वर्ष 1927 से वितरण में है, निम्नलिखित में से किस एक स्थान से प्रकाशित किया जाता है?
(A) चेन्नई (B) हैदराबाद (C) मैसूर (D) लखनऊ
Ans : (A)

17. निम्नलिखित में से किसने ‘इंडिया रिमेम्बर्ड’ नामक पुस्तक लिखी है?
(A) जे. के. रौलिंग (B) रॉबर्ट डैलेक (C) पामेला माउंटबैटन (D) स्टीफेन हाकिंग
Ans : (C)

18. ‘कान्फेशंस ऑफ़ ए स्वदेशी रिफार्मर : माई इयर्स ऐज फाइनेंस मिनिस्टर’ नामक पुस्तक का लेखक निम्नलिखित में से कौन है?
(A) पी. चिदम्बरम (B) मनमोहन सिंह (C) जसवंत सिहं (D) यशवंत सिन्हा
Ans : (D)

Author: kv1devlalilibrary

Blog developed by M.N.Chavan (Lib) K V 1 Devlali

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started