खेलकूद प्रश्नोत्तरी-3

फीफा किस क्षेत्र में काम कर रहा संगठन है ? फुटबाल
कितने अंतराल के बाद ओलिंपिक खेलों का आयोजन होता है ? चार वर्ष
शतरंज के बोर्ड में कितने खाने होते है ? 64
ग्रांड स्लेम किस खेल से जुदा नाम है ? लॉन टेनिस
16 गज की हित किस खेल में होती है ? हॉकी
क्रिकेट में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय कौन था ? लाला अमरनाथ
डबल फॉल्ट किस खेल से जुदा शब्द है ? लॉन टेनिस
क्रिकेट में दो विकेट की बीच कितनी दूरी होते है ? 22 गज
क्रिकेट में सबसे पहले तिहरा टेस्ट शतक किस भारतीय ने बनाया ? वीरेंद्र सहवाग
लॉन टेनिस में किसने पीट सेम्प्रास का सबसे अधिक ग्रेंड स्लेम जीतने का रिकार्ड तोड़ा ? रोजर फेडरर
Merdeka कप किस खेल से जुड़ा हुआ है ? फुटबाल
भारतीय खेल अनुसंधान संस्थान कहा स्थित है ? पटियाला
नारायण कार्तिकेयन किस टायर निर्माता कंपनी द्वारा प्रायोजित है ? एम आर एफ
टेस्ट क्रिकेट में किस भारतीय ने पहली हेट ट्रिक ली ? हरभजन सिंह
इयान थोर्प किस खेल से जुड़ा खिलाड़ी है ? तैराकी
किस शहर में सबसे पहले अफ्रीकी-एशियाई खेल आयोजित हुए ? हेदराबाद
सबसे पहला क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट कहा हुआ था ? इंग्लैण्ड
Annika Sorenstam किस खेल से जुड़ा पेशेवर है ? गोल्फ
Paradorn Srichaphan कौन है ? थाई टेनिस खिलाड़ी
सबसे पहला अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष दिया गया ? 1961
Topolino ट्राफी किस खेल से जुड़ा है ? गोल्फ
Scissor Kick किस खेल से सबंधित है ? फुटबॉल
2010 में 19वे राष्ट्रमंडल खेलों कहा आयोजित किये गए ? नई दिल्ली
टाइगर वुड्स एक _________है ? गोल्फर
ICC का पूरा नाम ? अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
Bully किस खेल से सबंधित है ? हॉकी
साइना नेहवाल किस खेल से जुड़ा नाम है ? बेड मिन्टन
रणजी ट्रॉफी किस खेल के साथ जुड़ा हुआ है ? क्रिकेट
Paralympic खेल 2008 में कहा आयोजित की गई ? बीजिंग
भारतीय ओलंपिक परिषद् की स्थापना कब और किसने की – सन 1924 “सर जे जे टाटा “
ओलम्पिक ध्वज को सर्वप्रथम कब और कहा फहराया गया – सन 1920 “एंटवप ओलम्पिक “
ओलम्पिक ध्वज के मध्य कितने चक्र एक दुसरे से मिले हुए है ? 5
ओलम्पिक की शुरुआत कैसे होती है ? मशाल जलाकर
ओलम्पिक के पश्चात विश्व का कौन सा दूसरा खेल है ? राष्ट्मंडल खेल
राष्ट्मंडल का पुराना नाम क्या है ? ब्रिटिश एम्पायर खेल
राष्टमंडल खेलो का आयोजन कब किया जाता है ? दो ओलम्पिक के मध्य
राष्टमंडल खेलो की शुरुआत कब और कँहा से हुई थी ? सन 1930 “हेमिल्टन(कनाडा)”
भारत ने पहली बार कब और कौन से राष्टमंडल खेल में भाग लिया था ? सन 1934 ‘लन्दन ‘ दुसरे राष्टमंडल
वर्तमान में राष्टमंडल देशों की सदस्य संख्या कितनी है ? 54
राष्टमंडल खेलो में कितनी टीमे हिस्सा लेती है ? 71
भारत में पहली बार राष्टमंडल खेल का आयोजन कब और कहा हुआ ? 19वे राष्टमंडल 3 अक्टूबर 2010 “नई दिल्ली”
19वे राष्टमंडल खेल का शुभंकर क्या था ? शेरा
19वे राष्टमंडल खेल का गान क्या और किसने गया था ? जिओ उठो बढो जीतो “ए आर रहमान “
19वे राष्टमंडल खेल में भारत पदक हासिल करने में किस स्थान पर था ? दूसरा
भारत ने 19वे राष्टमंडल खेल कितने पदक से दुसरे स्थान पर था ? 101
19वे राष्टमंडल खेल का उद्द्घाटन किसके द्वारा किया गया था ? प्रतिभा पाटिल व् बिटेन के प्रिंस चार्ल्स
एशियाई खेल का प्रारंभ कब और कहा हुआ था ? 4 मार्च 1951 “नई दिल्ली”
एशियाई खेल संघ का प्रतीक चिन्ह क्या था ? चमकते सूरज
क्रिकेट का जन्मदाता किस देश को माना जाता है ? इग्लैंड
दुनिया का सबसे पहला क्रिकेट क्लब कहा और कब बना ? हैम्बल्डन “1760”
क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच कब कहा और किस के बीच आयोजित हुआ ? सन 1877 में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड “मेलबार्न”
क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था क्या है ? आई सी सी
आई सी सी का मुख्यालय कब और कहा बना है ? 1 अगस्त 2005 से दुबई
क्रिकेट में मैदान में पिच की लम्बाई कितनी होती है ? 22 गज (20.11 मी )
क्रिकेट गेंद का भार कितना होता है ? 155 से 168 ग्राम
क्रिकेट बल्ले की लम्बाई कितनी होती है ? 96.6 सेमी
क्रिकेट के बल्ले की चोडाई कितनी होती है ? 22.9 सेमी
क्रिकेट स्टम्प की लम्बाई कितनी होती है ? लगभग 72 सेमी०
अंतिम क्रिकेट विश्व कप कब और कहा खेला गया ? 2011 “मुंबई” में
अगला क्रिकेट विश्व कप का आयोजन कब और कहा किया जाना है ? 2015 “आस्ट्रेलिया” में
2015 के बाद क्रिकेट विश्व कप का आयोजन कब और कहा होना है ? 2019 “इंग्लैंड”
हॉकी का पहला क्लब कब और कहा स्थापित किया गया ? सन 1861 में ब्लैकहीथ एबी एंड क्लब (इंग्लैंड)
हॉकी की सर्वोच्च संस्था कौन सी है ? फेडरेशन इंटरनेशनल दि हॉकी ‘(ऍफ़०आइ०एच )
हॉकी का पहला अंतरास्टीय मैच कब खेला गया ? 26 जून 1895 “राइल”
अंतर्रास्ष्ट्रीय हॉकी मैच की अवधि कितनी होती है ? 70 मिनिट
हॉकी की गेंद का वजन कितना होता है ? 155 से 163 ग्राम

Author: kv1devlalilibrary

Blog developed by M.N.Chavan (Lib) K V 1 Devlali

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started